भांवरकोल( गाजीपुर ) शासन के निर्देश पर संचारी रोग के नियंत्रण के मद्देनजर स्थानीय ब्लाक परिसर में सोमवार को खंड विकास अधिकारी रामकृपाल यादव ने सफाई कर्मियों की बैठक में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में सभी पंचायत सचिव अपनी- अपनी पंचायतों में सभी सफाई कर्मीयों का रोस्टर बनाकर ग्राम सभा में सफाई का कार्य सुनिश्चित करें ।उन्होंने कहा कि ग्राम सभाओं में नालियों की सफाई के बाद चूना आदि का छिड़काव सुनिश्चित करें। पंचायतों के सभी प्रमुख मार्गों पर झाड़ झंकार आदि साफ कर सभी रास्तों पर सफाई कार्य के अलावा ग्राम पंचायत के सार्वजनिक स्थलों की साफ सफाई सुनिश्चित किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि सफाई के कार्य में अगर किसी भी ग्रामीण की शिकायत मिली तो संबंधित सचिव एवं सफाई कर्मीयों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी ।इस मौके पर एडीओ पंचायत नर्वदेश्वर तिवारी सहित सभी सफाई कर्मी मौजूद रहे।