बिरनो  (गाजीपुर ) मरदह ब्लाक अंतर्गत पलिया निवासी  नगीना पहलवान के 26वी पुण्यतिथि पर रविवार को श्रद्धांजलि दी गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जंगीपुर विधायक डॉo वीरेंद्र यादव रहे lउन्होंने स्वर्गीय नगीना पहलवान के आदमकद प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित व पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया । इस दौरान जंगीपुर विधायक डॉo वीरेंद्र यादव ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वर्गीय नगीना पहलवान बड़े पहलवानों के श्रेणी में आते थे।इन्होंने अपने जीवन काल में कई बड़े-बड़े कुश्तियां जीती थी। पलिया ग्राम में आज भी इनके द्वारा निर्मित अखाड़ा व व्यायाम स्थल है। अखाड़े में मिट्टी पर कुश्तियां होती हैं।इनके शिष्यों ने भी राष्ट्रीय स्तर के पहलवान हुए हैं। आज इनके व्यक्तित्व को याद किया गया।  1963 में हुआ पहलवानी के दम पर इंडियन आर्मी में सैनिक के पद पर चयन हुआ कुछ वर्षों के बाद उन्होंने आर्मी से त्यागपत्र देकर सिंचाई विभाग में नौकरी कर लीl नौकरी के दौरान ही सन् 1997 मैं उनकी मृत्यु हो गई इस अवसर पर मकरध्वज यादव, मुख्तार पहलवान, राजदेव पहलवान, वीरेंद्र यादव ,मेवालाल प्रधान विसर्जन यादव, उमाशंकर यादव ,नकुल यादव, मुलायम यादव, प्रेम नारायण ,संतु रंपत अंगद, लोक गायक अमरनाथ यादव, अशोक यादव ने संगीत के माध्यम से लोगों का मनोरंजन भी किया कार्यक्रम की अध्यक्षता रामबली यादव व संचालन अंगद यादव ने किया अंत में कार्यक्रम के संयोजक राजदेव मंदू यादव ने आए हुए सभी  लोगों के प्रति आभार व्यक्त कियाl