भांवरकोल (गाजीपुर) पिछले तीन दिनों से मौसम के बदले मिजाज के बाद बादलों की आवाजाही के बीच क्षेत्र में मंगलवार की रात्रि समय तेज हवा के साथ चमक,गरज के साथ हुई बारिश से खेतों में किसानों की रबी की खेती को काफी आर्थिक नुकसान हुआ है। जिससे किसान प्रकृति को कोस रहे हैं। अधिकांश खेतों में गेहूं की फसल गिर गई है, वहीं, सरसों ,चना, मंसूर आदि फसलों को क्षति हुई। तेज हवाओं के चलने से आम के बौर भी झड़े हैं। आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों तेज हवाओं के साथ बारिश होने से किसानों की टेंशन बढ़ा दी है। बारिश से खेतों में फसलों को भारी नुकसान हुआ है। बीते एक सप्ताह से मौसम में बदलाव होने से एक तरफ जहां गर्मी से राहत मिली है तो वहीं किसानों पर मौसम की भारी मार पड़ी है। मौसम का सबसे ज्यादा असर खेतों में किसानों की फसलों पर दिखाई दिया। ज्यादातर जगहों पर गेहूं की फसल गिर गई, वहीं दलहनी एवं तिलहन की फसल को नुकसान हुआ है। बारिश से सब्जी उत्पादक किसानों को भी नुकसान पहुंचा है. तेज हवा चलने से आम उत्पादन किसानों को नुकसान पहुंचा है। क्षेत्र के किसानों का कहना है कि बारिश होने के बाद सरसों की फसल में माहों का प्रकोप होने से फसलों में रोग एवं कीट लगने का डर भी बढ़ रहा है। किसानों का कहना है कि बारिश होने के बाद फसल में कई तरह के रोग लगने की आशंका से किसानों के माथे पर बल पड़ गया है।