भांवरकोल (गाजीपुर)आज वुघवार से चैत्र नवरात्रि शुरू हो गया है। मंदिरों में माता रानी का जयकारा लग रहा है। वहीं इसी के साथ हिंदू नववर्ष का भी प्रारंभ हुआ है। चैत्र नवरात्रि के पहले दिन क्षेत्र के विभिन्न दुर्गा मंदिरों में सुबह से पूजा-अर्चना की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में कलश स्थापना कर श्रद्धालुओं ने नौ दिन के अनुष्ठान शुरू किया। ग्रामीण क्षेत्रों के देवी मंदिरों, मां काली मंदिरों में महिलाओं की भीड़ रही। भक्तगण मां दुर्गा के जयकारे लगा रहे हैं। नवरात्रि के नौ दिन माता रानी के नौ रूपों की पूरे विधि विधान के साथ पूजा की जाती है। आज चैत्र नवरात्रि का पहला दिन है, इस दिन माता शैलपुत्री की आराधना होती है। माता रानी का आशीर्वाद पाने के लिए और उनकी भक्ति में भक्तगण उपवास रखते हैं। क्षेत्र में जगह-जगह पर माता रानी के मंदिरों में भक्त पूजा कर रहे हैं। वहीं कनुवान मां कालरात्रि मंदिर में माता के श्रद्धालु की लाइन बढ़ती जा रही है। प्रात:काल से ही पूजा के लिए भक्त आ रहे हैं।
मंदिर में सुबह की आरती में काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।इसी क्रम में शेरपुर, कुन्डेसर, अवथहीं, रेवसडा़, मिर्जाबाद, बीरपुर, पलिया ,मसोन आदि देवी मन्दिरों पर दर्शन पूजन करने वालों का सुबह से ही तांता लगा रहा। मां देवी के जयकारे से पूरे क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो गया।