भांवरकोल (गाजीपुर) शुक्रवार को मनिया एन.पी.आर.सी के शिक्षक संकुल मु. आलिम हुसैन के प्राथमिक विद्यालय मिर्ज़ाबाद पर एन.पी.आर.सी मनिया, बीरपुर, जसदेवपुर एवं सुखडेहरा के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं की स्वयं के विद्यालय को निपुण विद्यालय बनाने हेतु निपुण कार्ययोजना कैसे बनाई जाए? अभिलेख कैसे तैयार किये जायँ? बच्चों का आकलन कैसे किया जाय? इत्यादि से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण टिप्स सीखने- सिखाने के उद्देश्य से एक अति आवश्यक मीटिंग विद्यालय समय के पश्चात अपराह्न 3 बजे से 5 बजे तक रखी गयी।उक्त मीटिंग में चारों एन.पी.आर.सी के समस्त शिक्षक संकुलों सहित प्रत्येक विद्यालय से कम से कम 2 एक्टिव शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित रहे।उक्त मीटिंग में सभी शिक्षकों को निपुण विद्यालय बनाने से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण टिप्स, निपुण से सम्बंधित अभिलेख तैयार करने, इत्यादि के गुण एस.आर.जी. रितेश सिंह एवं ए.आर.पी समरेन्द्र बहादुर के द्वारा सिखाये गए।अन्त में सभी शिक्षकों ने अपना कन्फ्यूजन दूर करने एवं सीखने के उद्देश्य से निपुण से सम्बन्धित अपने कुछ प्रश्न भी रखा, जिसका सन्तुष्ट कर देने वाला उत्तर भी प्राप्त हुआ।समस्त शिक्षकों ने अपने विद्यालय को निपुण विद्यालय बनाने हेतु अब से जी जान से लग जाने की बात कही। जिसपर रितेश सिंह द्वारा एक माह के बाद इसकी प्रगति देखने की बात कही गयी।समरेन्द्र बहादुर द्वारा ऑनलाइन प्राप्त हुए विभागीय आँकड़ों को प्रस्तुत किया गया जो चकित कर देने वाला रहा। समस्त शिक्षकों ने दिसम्बर 2023 तक अपने विद्यालय को निपुण विद्यालय बना देने हेतु आश्वस्त किया।इस अवसर पर असलम अंसारी, विश्वामित्र गुप्ता, रामाशंकर यादव, शशिभूषण श्रीवास्तव, राजेश यादव, नीरज राय, अमित राय, रविशंकर राय, धर्मेंद्र कुमार, सलाहुद्दीन शाह, तुलसी प्रसाद, अनुज, माया कुमारी, आस्था वर्मा, शोभा पाण्डेय, ज्योति, नम्रता, मीना, त्रिलोचना, सैफुद्दीन, अमन कुमार, अंकित यादव, अरविन्द इत्यादि के साथ सैकड़ों की संख्या में शिक्षक- शिक्षिका उपस्थित रहे।
आपके पास भी किसी कार्यक्रम की सूचना हो तो इस नंबर पर सेंड करें 9415806825