गाजीपुर l देखा जाए तो सदर तहसील में अधिकांश थाना पुलिस ही शराब तस्करों की गिरफ्तारी कर अवैध शराब बरामद करने का कार्य करती आ रही है। जबकि सदर आबकारी पुलिस कम ही गुडवर्क कर पा रही है। एक जमाना था, जब यूपी के तस्कर बिहार से शराब लाकर इसकी तस्करी कर अपनी जेब गर्म करते थे। लेकिन अब बिहार में शराब बंदी के बाद यह खेल उल्टा हो गया है। अब बिहार के साथ ही यूपी के तस्कर बिहार में शराब की खेप पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। अवैध शराबों की अधिकांश बरामदगी थाना पुलिस ही करती आ रही है।सदर आबकारी पुलिस कभी-कभार ईंट भट्ठों पर छापेमारी कर थोड़ा-बहुत कच्ची शराब बरामद कर अपनी ड्यूटी बजाती आ रही है। सूत्रों की माने तो सदर आबकारी पुलिस शराब की दुकानों से महीना वसूली भी करती है ।खासकर लोकसभा, विधानसभा चुनाव और किसी जनपद में कच्ची शराब पीने से लोगों की हुई मौत की घटना के बाद  सदर आबकारी पुलिस फार्म में आते हुए शराब की दुकानों की चेकिंग और ईंट भट्ठों तक भाग-दौड़ करते हुए कोरम पूरा करती है। इस संबंध में जब सदर आबकारी इंस्पेक्टर को मंगलवार को फोन किया तो उन्होंने ने फोन रिसीव नहीं किया।