भांवरकोल (गाजीपुर )। महाशिवरात्रि के अवसर पर भूत भावन भगवान शंकर और मां जगदम्बा पार्वती के पूजन के दृष्टिगत शिव मंदिरों की रंगाई पुताई तथा बिजली के झालरों से सजाया गया है। महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर शिव मंदिरों पर हरि कीर्तन एवं रामचरितमानस का पाठ शुरू किया गया है क्षेत्र में अतिप्राचीन भदौरा स्थित बाबा भदेश्वर नाथ शिव मंदिर तथ महेशपुर द्वितीय स्थित बाबा नर्वदेश्वर महादेव मंदिर के अलावा भीलमपुर उर्फ पंडितपुरा स्थित श्री झारखंडी महादेव मंदिर सुखडेहरा में बाबा शिव मंदिर व लोचाइन , दहिनवर, दोनपाह ,शेरपुर ,कुण्डेसर, वीरपुर ,टोडरपुर ,कनुवान,अवहीं, सोनाड़ी , रेवसड़ा सहित अन्य शिवमंदिरों पर प्रति वर्ष देवाधिदेव साम्बशिव के पूजा अर्चन व अभिषेक हेतु दूर दूर से श्रध्दालु पहुंचते हैं। वही कनुवान में हर साल 24 घंटा हरि कीर्तन किया जाता है ।भदौरा तथा महेशपुर द्वितीय में महाशिवरात्रि के दिन एक दिवसीय मेले का आयोजन भी होता है।
थानाध्यक्ष सतेंद्र कुमार राय ने मंदिरों पर पहुंचकर महाशिवरात्रि के दृष्टिगत व्यवस्था की जानकारी ली। भदौरा स्थित बाबा भदेश्वरनाथ मंदिर परिसर में व्यवस्थापक एवं श्रद्धालुओं से बातचीत में थानाध्यक्ष श्री राय ने कहा कि भदौरा स्थित बाबा भदेश्वरनाथ तथा भेलमपुर उर्फ पंडितपुरा स्थित श्री झारखण्डेय मंदिर पर श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु एक एक उपनिरीक्षक तथा महिला पुलिस सहित कुछ पुलिस कर्मी परिसर में तैनात रहेंगे।