गाजीपुर ।राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश एवम केंद्रीय कर्मचारी शिक्षकों के संयुक्त मंच द्वारा पुरानी पेंशन बहाली हेतु राष्ट्रीय व्यापी आंदोलन की चरणबद्ध कार्यक्रम की घोषणा की जा चुकी है,उक्त के क्रम में
परिषद के सहयोगी एवम केंद्रीय कर्मचारियों के शीर्ष पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक परिषद के नवीन कार्यालय लोक निर्माण विभाग के संघ भवन में इं, सुरेंद्र प्रताप की अध्यक्षता में हुई जिसमे परिषद के चरण बद्ध आन्दोलन को सफल बनाने की रणनीति बनाई गई।
आंदोलन का चरणबद्ध का कार्यक्रम निम्नवावत है।
(1)10 फरवरी से 20 फरवरी तक महामहिम राष्ट्रपति को आन लाइन पिटिशन प्रेषण।(2) प्रदेश के सभी रेलवे मुख्यालय पर 21 फरवरी को धरना प्रदर्शन।(3 )21 मार्च 2023 को जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन।(4) विभिन्न कार्यालय पर 22 मार्च 2023 से 21 अप्रैल 2023 तक गेट मीटिंग।(5) जिलास्तरीय मशाल जुलूस 21 मई 2023 जिसमे कार्मिकों के परिजन भी शामिल होंगे।(6) लखनऊ में विशाल रैली 21 जून 2023।बैठक को मुख्य रूप से ,मुक्तेश्वर श्रीवास्तव,अम्बिका दूबे, अनन्त सिंह ,धर्मेंद्र यादव धीरू,सुबास सिंह, प्रमोद मिश्रा,अनिल त्रिपाठी, इं अरविंद राय,सुरेंद्र यादव,, अवधेश कुशवाहा,गोपाल खरवार, राम नगीना यादव,उपेंद्र तिवारी,अरुण सिंह,सुनील सिंह,संदीप यादव,अशोक सिंह,बिरेंद्र यादव,मिठाई लाल, माधवेंद्र यादव,बालेंद्र त्रिपाठीआदि ने सम्बोधित किया।बैठक की अध्यक्षता इं सुरेंद्र प्रताप,तथा संचालन जिला मंत्री बैजनाथ तिवारी ने किया।