मुहम्मदाबाद (गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली अंतर्गत शासन द्वारा क्षेत्र में अतिक्रमण को लेकर आज बुधवार को सख्त कार्रवाई की गई। इसके अंतर्गत शासन के अतिरिक्त नगरपालिका कर्मचारी भी उपस्थित रहे ।बताया जाता है कि आज बुधवार को पुनः अतिक्रमण हटाओ अभियान के अंतर्गत शासन द्वारा कार्रवाई की गई। अचानक इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया। सड़क की पटरियों पर सामान बेचने वाले समान छोड़ कर भाग गए। सब्जी मंडी में सब्जियां तो थी किंतु क्रेता और विक्रेता नदारद थे। अतिक्रमण को देखते हुए उप जिलाधिकारी हर्षिता तिवारी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि जो भी अतिक्रमण करेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। इस प्रकार जिन व्यापारियों ने बाहर सड़क पर अपना सामान फैलाया था उसे तत्काल समेट लिया। जेसीबी मशीन साथ-साथ चल रही थी ।कुछ लोगों का चालान भी काटा गया ।उप जिलाधिकारी ने सख्त आदेश देते हुए यह कहा कि यदि पुनः अतिक्रमण को देखा गया तो इससे भी कठोर कार्रवाई की जाएगी। अतिक्रमण हटाओ अभियान के अंतर्गत उप जिला अधिकारी हर्षिता तिवारी के अलावा क्षेत्राधिकारी श्याम बहादुर सिंह,ई ओ विरेंद्र राव, सेकंड कोतवाली प्रभारी राम वचन चौधरी, चौकी प्रभारी कृष्ण प्रताप सिंह ,भारी मात्रा में कोतवाली पुलिस बल और नगर पालिका के कर्मचारी उपस्थित रहे।