गाजीपुर। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) 2016 से हर वर्ष वित्तीय साक्षरता सप्ताह (एफएलडब्ल्यू) आयोजित कर रहा है। इसी क्रम में 13 से 17 फरवरी 2023 के दौरान मनाए जाने वाले इस वर्ष के वित्तीय साक्षरता सप्ताह का विषय “बचत, योजना और बजट” और “डिजिटल वित्तीय सेवाओं का विवेकपूर्ण उपयोग” पर जोर देने के साथ “अच्छा वित्तीय व्यवहार, आपका उद्धारकर्ता” है।इस अवसर पर आरोह फ़ाउंडेशन के सौजन्य से बिरनो के कहोतरी गांव में सामुदायिक केंद्र पर वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन हुआ। अग्रणी ज़िला प्रबंधक शिवशंकर ने वित्तीय साक्षरता सप्ताह का उद्घाटन किया। इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए शिवशंकर जी ने वित्तीय जागरूकता के संदेशों को फैलाकर लोगों के जीवन में बदलाव लाने के लिए सभी हितधारकों का आह्वान किया। उन्होंने बचत खाता खोलना क्यो जरूरी, सुकन्या समृद्धि, जन धन खाता, PMJJBY, PMSBY, अटल पेंशन योजना, KCC, Online व मोबाइल बैंकिंग, फ्राड, शिकायत कैसे व कहा करें आदि के संबंध में लोगों को बताते हुए इसका लाभ उठाने की अपील की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।