गाजीपुर । राज्य सरकार द्वारा दिनांक 10 से 12 फरवरी, 2023 को आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वस्टर्स समिट के क्रम में रवीन्द्र जायसवाल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन उ0प्र0/प्रभारी मंत्री जनपद-गाजीपुर के आगमन पर ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की बैठक राइफल क्लब में सम्पन्न हुई, जिसमें जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद गाजीपुर में शासन द्वारा एम0एस0एम0ई0 विभाग को रू0-300 करोड़ का लक्ष्य दिया गया है, जिसके सापेक्ष 186 निवेशकों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में रू0-2634.83 करोड़ निवेश प्रस्ताव इन्वेस्ट यू0पी0 के पोर्टल निवेश सारथी पर पंजीकृत कराया जा चुका है, जिसमें पशु पालन विभाग, शिक्षा विभाग, सहकारिता विभाग, दुग्ध विकास विभाग, अतिरिक्त ऊर्जा विभाग, स्वास्थ्य शिक्षा विभाग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग, मत्स्य विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग, खाद्य एवं औशधि प्रशासन विभाग, हथकरघा एवं वस्त्र विभाग, उद्यान विभाग, आवास विभाग, सूचना, संचार एवं इलेक्ट्रानिक विभाग, स्वास्थ्य विभाग, तकनीकी शिक्षा विभाग, पर्यटन विभाग, उ0प्र0 राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण, आबकारी विभाग है। प्रस्ताव से सम्बन्धित निवेशको से जिलाधिकारी द्वारा अनुरोध किया गया कि दिनांक 10-12 फरवरी, 2023 को राज्य स्तर पर ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है, जिसके क्रम में जनपद स्तर पर भी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन होगा, जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित है।रवीन्द्र जायसवाल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)/प्रभारी मंत्री जनपद-गाजीपुर द्वारा निवेशकों को राज्य सरकार एवं भारत सरकार की नीतियों के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक बताया गया एवं अनुदेश दिया गया कि नीतियों को वेबसाइट से प्राप्त करके अथवा विभाग में सम्पर्क करके जानकारी प्राप्त करके लाभ प्राप्त करें। किसी भी प्रकार की एन0ओ0सी0 के लिए निवेश मित्र वेबसाइट पर जाकर स्वयं आवेदन करके प्राप्त करें। किसी भी विभाग में दौड़ने की कोई आवश्यकता नही है। निवेशको से उनकी जिज्ञासा की जानकारी चाही गयी तथा जो भी निवेशक अपने जिज्ञासा को प्रकट किया, उनकी जिज्ञासा से सम्बन्धित जानकारी दी गयी। साथ ही प्राइवेट भूमि पर उद्योग स्थापित करने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर जनपद के समस्त उद्यमी, विशाल सिंह चचल विधान परिषद सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष भानू प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अरूण कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार के साथ समबन्धित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।