गाजीपुर । स्वामी सहजानन्द पीजी कालेज में पूर्वांचल विश्वविद्यालय की आज  06 फरवरी को प्रथम पाली में स्नातक प्रथम सेमेस्टर – भूगोल तथा एमए सप्तम सेमेस्टर भूगोल एवम मनोविज्ञान की परीक्षाएं सम्पन्न हुई। इस परीक्षा में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में कुल पंजीकृत 273 परीक्षार्थियों में 07 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। एमए भूगोल में 36 में 01 तथा एमए मनोविज्ञान में 32 में 01 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। इस परीक्षा के दौरान स्नातक परीक्षा की एक परीक्षार्थी अनुचित साधन का प्रयोग करती पकड़ी गई जिसे निष्काषित कर दिया गया ।सायंकालीन सत्र में एमए राजनीतिशास्त्र तथा सैन्यविज्ञान सप्तम सेमेस्टर की परीक्षा सम्पन्न हुई जिसमें क्रमशः 31 में से 01 तथा 11 में से 01 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. वी के राय ने बताया कि परीक्षा के सकुशल एवम सुचितापूर्ण संचालन के लिए प्रो. अवधेश नारायण राय के नेतृत्व में एक परीक्षा संचालन समिति बनाई गई है। जिसमे प्रो. अजय राय, डॉ. कृष्णनानंद चतुर्वेदी, डॉ. विशाल सिंह, डॉ. कृष्णानंद दुबे, डॉ. वी के ओझा, डॉ. सुजीत कुमार तथा नित्यानंद राय शामिल हैं।