भांवरकोल (गाजीपुर) क्षेत्र के कुन्डेसर गांव निवासी एवं ईश्वर शरण महाविद्यालय प्रयागराज के प्रधानाचार्य प्रोफेसर डा० आनंन्द सिंह को भारत सरकार द्वारा इंडियन काउंसिलिंग आफ हिस्टारिकल रिसर्च ( आई सी एच आर) नयी दिल्ली का तीन बर्ष हेतू कौंसिल सदस्य नामित किए जाने से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है। इस सम्बन्ध में महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डा०मनोज कुमार दुबे ने बताया कि प्रो०आनंन्द सिंह इसके पूर्व 2017 में काउंसिल सदस्य( सचिव) मेंम्बर सेकेट्री के रूप में कार्य कर चुके हैं। यह काउंसिल भारतीय इतिहास लेखन,शोध को बढ़ावा देने की राष्ट्रीय स्तर का महत्वपूर्ण संस्थान है जो विभिन्न योजनाओं के माध्यम से इस कार्य को सम्पादित करती है।श्री सिंह देश विदेश की ऐसी विभिन्न संस्थाओं में सम्बद्ध है। जैसे इंडियन सिस्टाइटिस रिकॉर्ड कमीशन (नेशनल अकाईब) के सदस्य, नालन्दा विश्वविद्यालय के एक्जीक्यूटिव कौंसिल सदस्य,रायल एशियाटिक सोसाइटी ऑफ डेंटल ब्रिटेन एवं आयरलैंड के फेलो,अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ हिस्टारिकलरिसर्च इत्यादि के सदस्य तथा अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना काशी प्रांत के अध्यक्ष के रूप में कि़याशील है। डा०मनोज दूबे ने बताया कि आपके काउंसिलिंग सदस्य नामित होने के उपरांत भारतीय इतिहास के पुर्नलेखन एवं वैज्ञानिक शोध को महत्व प्राप्त होगा तथा भारतीय इतिहास की राष्ट्रीय अवधारणा को बल मिलेगा। उनकी इस उपलब्धि पर इंजीनियर अरबिन्द राय, उनके चाचा समाजसेवी देवेन्द्र प्रसाद सिंह, संजय सिंह बबलू, ग्राम प्रधान – प्रदीप सिंह पप्पू, अजय राय, अशोक सिंह,नन्दकुमार राय, बिनय राय, अजित राय झब्बू, शिवमुनि यादव, मुकेश गुप्ता आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।