गाजीपुर । वेलफेयर क्लब गाजीपुर के तत्वाधान में गत 4 दिसंबर को हुए बौद्धिक ज्ञान प्रतियोगिता अंतर्गत स्वर्गीय शेषनाथ पांडेय स्मृति गणित एवं तार्किक शक्ति प्रतियोगिता का परिणाम आज प्रधान कार्यालय पीरनगर पर क्लब पीआरओ सूर्य रेख मणि ने घोषित किया। जिसके अनुसार कनिष्ठ “अ ” में शिवम वर्मा रेनबो मॉडल स्कूल नंदगंज प्रथम, शौर्य चौरसिया सेंट मेरिज कॉन्वेंट स्कूल तथा विपुल कुशवाहा मार्टिस चिल्ड्रेन एकेडमी भावरकोल को संयुक्त रूप से द्वितीय, अनुराग राजभर आरएसपी पब्लिक स्कूल तृतीय, तथा रिहान राज द प्रेसिडियम इंटरनेशनल स्कूल आशीष कुशवाहा बाबा टेनी मौर्य इंटर कॉलेज, शिव शंकर सिंह मार्टिस चिल्ड्रन एकेडमी, को सांत्वना पुरस्कारों के लिए चुना गया इसी प्रकार कनिष्ठ ब में रुद्रांश राय सेंट मेरिज कॉन्वेंट स्कूल तथा अतुल सिंह सन फ्लावर कान्वेंट स्कूल प्रथम, अन्वेशा वर्मा सेंट मेरिज कॉन्वेंट स्कूल तथा शुभम प्रजापति राहुल संस्कृत्यायन प्राथमिक विद्यालय संयुक्त रूप से द्वितीय आयुष यादव सन फ्लावर कान्वेंट स्कूल, प्रज्ञा कनौजिया रेनबो मॉडल स्कूल संयुक्त रूप से तृतीय, तथा शशांक शेखर द प्रेसिडेंट इंटरनेशनल स्कूल, प्रियदर्शी मौर्य बाबा टेनी मौर्य इंटर कॉलेज, प्रांजल पांडेय द प्रेसिडीयम इंटरनेशनल स्कूल को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया जबकि ज्येष्ठ वर्ग में दिव्यांश यादव सेंट मेरिज कॉन्वेंट स्कूल, विकास शेरवान चंदनी पब्लिक स्कूल प्रथम, सुजीत यादव सन फ्लावर कान्वेंट स्कूल, अमन गुप्ता रेनबो मार्डन स्कूल द्वितीय, प्रियांशु प्रजापति गंगा प्रसाद राम प्रसाद यादव इंटर कॉलेज तृतीय तथा सौम्य श्रीवास्तव एवरग्रीन पब्लिक स्कूल, आदित्य कुमार जेएमकेडी पब्लिक स्कूल का चयन सांत्वना पुरस्कारों के लिए किया गया। इसी प्रकार वरिष्ठ वर्ग में आंचल राय मार्टिस चिल्ड्रन एकेडमी भांवरकोल प्रथम, रेशम यादव लूदर्स कान्वेंट बालिका इंटर कॉलेज द्वितीय, चंदन गुप्ता अष्ट शहीद इंटर कॉलेज मोहम्मदाबाद तृतीय तथा विशाल कुमार राजकीय सिटी इंटर कॉलेज, अंजली यादव सन फ्लावर कान्वेंट स्कूल को सांत्वना पुरस्कारों के लिए चुना गया। परीक्षा प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि प्रथम द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कारों का वितरण 26 वें वेलफेयर उत्सव में किया जाएगा जबकि सांत्वना पुरस्कारों का वितरण विद्यालय के माध्यम से किया जाएगा।इस अवसर पर संस्था की महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष रिंकू यादव आय व्यय निरीक्षक डॉ जितेंद्र कुमार, संजय वर्मा, पवन पांडे, राहुल मिश्रा, अजय कुमार, राम कुमार विश्वकर्मा, नौशाद अहमद, रामनाथ कुशवाहा, सचिव अभिषेक सिंह आदि उपस्थित रहे।