गाजीपुर : 28 यूपी गर्ल्स बटालियन की इकाई राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर की एनसीसी कैडेट के द्वारा “विश्व पर्यटन दिवस” के अवसर पर “पुनीत सागर अभियान”के अंतर्गत कलेक्टर घाट की साफ-सफाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया। उपर्युक्त कार्यक्रम हेतु एनसीसी कैडेट्स को 10.30 बजे प्राचार्य प्रोफेसर सविता भारद्वाज ने झंडी दिखाकर रवाना किया।कलेक्टर घाट पहुंच कर कैडेट्स ने चारों तरफ बिखरे हुए कचरे को साफ करना शुरू किया। छोटे-छोटे समूहों में वे पूरे घाट पर फैल गई और उन्होंने परिश्रम पूर्वक घाट के एक एक कोने को साफ किया और बोरियों में कचरा इकट्ठा कर उसे नगर निगम द्वारा स्थापित कचरा घर में जमा कराया।एनसीसी कैडेट्स ने घाट पर उपस्थित लोगों से घाट पर साफ सफाई बनाए रखने की अपील की। एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट शशिकला जायसवाल के नेतृत्व में “पुनीत सागर अभियान” के अंतर्गत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । डॉक्टर जायसवाल ने बताया कि कैडेट्स ने उत्साह पूर्वक इस आयोजन में भाग लिया और नदियों की साफ सफाई की मुहिम पर बल देने की अपील की। कार्यक्रम में मीडिया प्रभारी डॉ शिवकुमार, डॉ राजेश यादव तथा एनसीसी की सीनियर कैडेट्स निधि राय, दिशा राय, तनु पांडे आदि ने विशेष सहयोग प्रदान किया। इस कार्यक्रम में कुल 70 एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया।