भांवरकोल (गाजीपुर) मकर सक्रांति के अवसर पर रविवार को हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पतित पावनी मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर मोक्ष की कामना के साथ परिवार के लिए सुख- समृद्धि की कामना की। आज सुबह से ही क्षेत्र सेमरा, शेरपुर ,बीरपुर,पलियां , कोटावां आदि गंगा घाटों पर स्नानार्थियों की भीड़ रही। बाद में ब्राह्मणों व गरीबों को लाई, चूड़ा (पोहा), चावल ,दाल, तिलवा, तिलकुट आदि भक्ष्य सामग्री का दान दिया। और घर जाकर दही- चूड़ा, गुड़ आदि अल्पहार का सेवन कर मकरसंक्रांति का पर्व मनाया। ज्ञात हो कि ऋषिकेश पंचांग के अनुसार शनिवार की रात 3 बजकर 1 मिनट के बाद सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेंगे अतः खिचड़ी महापर्व रविवार को मनाया गया श्रद्धालुओं ने पंचांग को मानकर आज ही स्नान किए है। इस मौके पर ग्रामीणों ने पुरोहितों को चूड़ा दही खिलाकर एवं खिंचडी़, मिष्ठान, तिल, गुड़ आदि सामग्री दान पुण्य कर आशीर्वाद लिया।