जन चौपाल का हुआ आयोजन
भांवरकोल( गाजीपुर ) शासन के निर्देश के क्रम में स्थानीय विकासखंड भांवरकोल की ग्राम पंचायत भदौरा में शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया । गांव की समस्या गांव में समाधान” कार्य क्रम के तहत हुए ग्रामीणों के बीच उनकी समस्याओं का समाधान करने हेतु ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, खंड विकास अधिकारी राम कृपाल यादव के नेतृत्व में ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण कराया गया। ग्राम पंचायत में विद्युतीकरण ,नाला और चकरोड एवं जलनिकासी की समस्या से अवगत कराया । इससे पहले सचिव पिन्टू सरोज ने सरकार द्वारा गांव पंचायतों में संचालित समस्त योजनाओं के विषय में बिधिवत जानकारी देते हुए जन चौपाल के मूल उद्देश्य के विषय में जनता को अवगत कराया। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि जन्म प्रमाण पत्र के लिए बच्चों का जन्म होते ही तत्काल पंचायत को सूचित कर रजिस्ट्रेशन अवश्य कराएं । जिससे प्रमाण पत्र समय से जारी हो सके। जन चौपाल में राजस्व विभाग और अन्य कई विभागों के अधिकारी अनुपस्थित रहे। जन चौपाल में खंड विकास अधिकारी रामकृपाल यादव , एडीओ सहकारिता कन्हैया मौर्या सचिव पिन्टू सरोज, ग्राम प्रधान बिट्टू कुशवाहा , पशु चिकित्सा अधिकारी ,कृषि विभाग, बोरिंग टेक्निशियन सहित आंगनबाड़ी और अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।