चोरों ने लाखों के जेवरात पर किया हाथ साफ
गाजीपुर। शहर कोतवली के मुगलानी चक मुहल्ले में बीती रात चोरों ने कृषि विभाग के एग्रीकल्चर मिनिस्ट्रीयल के अध्यक्ष मान्धाता सिंह के घर में घुसकर लाखों के जेवरात उठा ले गये। चोरी की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। सादात थाना के डढ़वल गांव निवासी कृषि विभाग में कर्मचारी नेता मान्धाता सिंह मुगलानी चक में मकान बनाकर परिवार के साथ रहते है।कुछ दिन पहले उनके भाई ब्रजेश सिंह का निधन हो गया था। इसलिए वह सपरिवार गांव चले गये थे और मकान में ताला बंद था। बीती रात चोरों ने दीवार के सहारे छत पर चढ़कर कमरे में पहुंच गये। कमरे में रखा आलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखा लाखों के जेवरात उठा ले गये। चोरी करने के बाद चोर साड़ी के सहारे मकान के पीछे से उतरकर भाग निकले। सुबह जब पड़ोसियों ने छत पर साड़ी लटका देखा तो इसकी सूचना मान्धाता सिंह को दी।जानकारी मिलते ही मांधता सिंह परिवार के साथ पहुंचे तो देखा कि सभी कमरों का ताला टूटा हुआ है और कीमती जेवरात गायब है। चोरी की जानकारी होते ही वहां आसपास के लोगों की भीड़ लग गयी। कर्मचारी नेता ने चोरी की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। इस मामले में कर्मचारी नेता ने चोरी की तहरीर दी है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी टीवी सिंह ने बताया कि चोरी की घटना हुई है। चोरों का पता लगाया जा रहा है जल्द ही इसका खुलासा कर लिया जायेगा।