रिवाल्वर व कारतूस के साथ अपराधी गिरफ्तार
भांवरकोल (गाजीपुर ) स्थानीय पुलिस ने चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के कुन्डेसर चट्टी पर बुधवार की देर शाम प्रतिबंन्धित रिवाल्वर एवं दो जिन्दा कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे वांछित धाराओं में कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार युवक सूरज पुत्र धनराज इसी थाने के कुन्डेसर गांव का रहने वाला है।इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि बुधवार की शाम मच्छटी चौकी इंचार्ज ओंमकार तिवारी अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र में सांदिग्ध ब्यक्तियों की तलाश में कुन्डेसर चट्टी पर चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच एक युवक सूरज को देख पुलिस ने रोका और तलाशी लेने पर उसके पास .32 बोर का प्रतिबंन्धित रिवाल्वर एवं दो जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक को 25 आर्म्स एक्ट में कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में चौकी इंचार्ज मच्छटी ओंमकार तिवारी, कां0 आकाश सिंह, मनोज यादव आदि शामिल रहे।