भांवरकोल (गाजीपुर) विद्युत उपकेंद्र कुंडेसर से संबंधित संविदा कर्मी लाइनमैन मनोज प्रजापति का शव शनिवार को शाम विद्युत उप केंद्र के पास स्थित उसके आवास पर पहुंचते ही कोहराम मच गया । काफी संख्या में पहुंचे लोगों की आंखें नम हो गई। विभाग द्वारा आर्थिक सहायता के रूप में पांच लाख रुपए की धनराशि स्वर्गीय मनोज की पत्नी के बैंक खाते में भेज दिए जाने की जानकारी दिए जाने के बाद मृतक के परिवार और उसके साथी कर्मियों ने मृतक मनोज के शव का अंतिम संस्कार हेतु शव यात्रा लगभग 2 घंटे बाद शुरू शुरू हुई। मनोज का अंतिम संस्कार बीरपुर गंगा घाट पर किया गया मुखाग्नि स्वर्गीय मनोज प्रजापति के पिता कैलाश प्रजापति ने दी। गौरतलब है कि गत 26 दिसंबर को मलसा के पास तकनीकी गड़बड़ी ठीक करते समय संविदा कर्मी लाइनमैन मनोज प्रजापति करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया था और शुक्रवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। मालूम हो कि मुआवजे की मांग को लेकर संविदा कर्मियों ने बीते दिनों कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया था मनोज प्रजापति के साथ हुए हादसे से आक्रोशित संविदा कर्मी लाइनमैनों ने विभाग द्वारा आर्थिक सहायता दिए जाने की जानकारी विभागीय अवर अभियंता पंकज कुमार रावत द्वारा दिए जाने के बाद दो दिनों से चल रहे कार्य बहिष्कार को समाप्त कर काम पर आने की घोषणा कर दी। इस प्रकार लगभग 33 घंटे बाद विद्युत आपूर्ति बहाल हो सकी।