सैदपुर (गाजीपुर) : क्षेत्र के गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के मैदान में द्वितीय जिला स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता का समापन शनिवार सम्पन्न हुआ।प्रतियोगिता में मेजबान गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के अतिरिक्त , वसीम बॉक्सिंग सेंटर दिलदारनगर, सनबीम स्कूल महराजगंज , दीपू स्पोर्ट्स एकेडमी सेवराई और क्रीड़ा केंद्र भक्सी से कुल 130 बॉक्सिंग खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया । गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित उक्त प्रतियोगिता का उद्घाटन उपजिलाधिकारी सैदपुर ने किया। प्रतियोगिता में अंडर 29किग्रा में राजकुमार स्वर्ण तो गौरव यादव ने रजत पदक । 32किग्रा में अयान खांन स्वर्ण पदक ,अर्पित रावत ने रजत पदक । 36किग्रा में सादिक खांन स्वर्ण, अंकित राजभर रजत तो अंशु कुमार गुप्ता कांस्य पदक जीता । 40 किग्रा बालिकाओं में पलक खातून स्वर्ण ,जास्मिन पटवा रजत पदक। 46किग्रा में प्रीति राजभर ने स्वर्ण तो रिकू कुमारी ने रजत पदक । 43किग्रा में साधना राजभर , स्वर्ण तो सरीक्षा खातून ने रजत पदक । 48किग्रा में राहुल शर्मा स्वर्ण , रोहित कुमार ने रजत पदक जीता । 54 किग्रा में हितेश पाल स्वर्ण, आकाश सिंह रजत, सौरभ कुमार ने कांस्य पदक । 58किग्रा में मुहम्मद अली स्वर्ण प्रियांशु यादव ने रजत पदक , 63 किग्रा में रुद्र प्रताप सिंह स्वर्ण , अजित यादव ने रजत पदक , 80किग्रा में सुनील यादव स्वर्ण , साकिर खान रजत पदक कब्जाया।
इस क्रम में 18 स्वर्ण 4 रजत व 8 कांस्य पदक के साथ वासिम बॉक्सिंग सेंटर दिलदारनगर ,ने प्रतियोगिता का खिताब कब्जाया। 16 स्वर्ण 6 रजत व 9 कांस्य पदक के साथ मेजबान गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी गैवीपुर की टीम द्वितीय स्थान पर रही । समापन समारोह के मुख अतिथी जिला ओलंपिक संघ के सचिव अमित राय व विशिष्ठ अतिथी क्रीड़ा भारती गाजीपुर के अध्यक्ष संजय राय व अंतरराष्ट्रीय वेटलिफ्टर अरविंद शर्मा ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्राफी प्रदान कर संम्मानित किया । निर्णायक मण्डल के सदस्य चीफ ज्यूरी वसीम अहमद, अजहर खांन, जयहिन्द यादव, मुनीब यादव , शशिभूषण सिंह और सद्दाम खांन को जिला मुक्केबाजी संघ गाजीपुर के अध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने प्रतीक चिन्ह प्रदान कर संम्मानित किया । इस अवसर पर जिला मुक्केबाजी संघ के मुख्य संरक्षक विनीत जायसवाल, संरक्षक पंकज श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष आकाश पांडेय ,सचिव दिलीप सिंह, सयुंक्त सचिव अर्जुन पासी, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र जायसवाल , सैदपुर ब्यापार समिति के अध्यक्ष विकास बरनवाल, कन्हैया यादव, अभय सिंह, नीरज यादव इत्यादि गणमान्य उपस्थित थें । अंत मे गौतम स्पोर्ट्स अकादमी के चेयरमैन रामविलास सिंह ने प्रतियोगिता में आए सभी खिलाड़ियों, अतिथियों व दर्शकों का आभार ब्यक्त किया ।