भांवरकोल( गाजीपुर ) शुक्रवार को ओम विद्या मंदिर स्कूल (कनुवान) में वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान डॉ0 जितेंद्र नाथ राय ने कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देते हैं। हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि परिवारों के बढ़ने के साथ-साथ उनकी युवा पीढ़ी को संस्कारित एवं सकारात्मक मार्ग दर्शन की आवश्यकता है। कार्यक्रमों से छात्रों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारना आसान होता है। इस दौरान बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें साई बाबा को याद करते हुए बच्चों ने कव्वाली प्रस्तुत की तो एक अलग ही उत्साह नजर आया। इस बीच कार्यक्रम में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता सहित कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ। इस दौरान प्रधानाचार्य जगदंबा सिंह ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आर्शीवाद दिया। इस दौरान सत्येंद्र उपाध्याय, डॉ परशुराम उपाध्याय, अमरीश राय ,डब्लू राय ,अजय कुमार पांडेय, दयाशंकर राय ,हरीशचंद्र पांडेय, हिमांशु राय, मारुति नंदन, शिवानी, पीहू ,परी व प्रियल शामिल रहीं।