गाजीपुर ।  जिला कार्यालय कलेक्टर घाट पर आज शनिवार को महिला प्रकोष्ठ की बैठक हुई। बैठक में मातृशक्ति जिला अध्यक्ष सरीता श्रीवास्तव  ने महिला उत्थान पर चर्चा किया। उन्होंने कहा कि नारी उत्थान के बिना समाज और राष्ट्र का विकास संभव नहीं है।  मातृशक्ति जिला महामंत्री मीरा गुप्ता  ने हिंदू संस्कृति के बारे में अपना विचार संबोधित किया है आज के इस बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विपिन श्रीवास्तव (डब्बू )  ने किया । मातृशक्ति की बैठक में जिले के भी  पदाधिकारी मौजूद थे ।आज की मीटिंग में मातृशक्ति जिला अध्यक्ष सरिता श्रीवास्तव महामंत्री मीरा गुप्ता तथा संभाग प्रभारी  दिनेश चंद्र पांडे तथा मंडल प्रभारी  राकेश सिंह की गरिमामई उपस्थिति रही साथ में जिला प्रभारी विनीत सिंह, जिला कोषाध्यक्ष दीनदयाल जयसवाल ,अधिवक्ता प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, अजय विक्रम  धर्माचार्य जिलाध्यक्ष, प्रदीप तिवारी ,ओम प्रकाश पांडे , सोनू सैनी ,सुरेश मुन्ना विशाल , रविराज , मिंटू , की उपस्थिति रही।