गाजीपुर। स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर के खेल मैदान में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर से संबद्ध अंतर महाविद्यालय खो-खो प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय प्राचार्य पीजी कॉलेज गाजीपुर ने कियाl डॉक्टर पाण्डेय ने प्रतिभागियों का हौसला अफजाई किया। प्रोफेसर पाण्डेय ने खो-खो प्रतियोगिता की बारीकियों को बताते हुए कहा कि खेल के माध्यम से बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास होता है। उन्होंने इस प्रतियोगिता का शुभारंभ कैसे हुआ उसके बारे में भी प्रतिभागियों को बताया साथ ही प्रतियोगिता में जीतने व हारने पर भी चर्चा की उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष प्रतिस्पर्धा होती है । इसमें कोई भी टीम हारेगी या जीतेगी इसमें किसी को भी हतोत्साहित नहीं होना चाहिए और सौहार्दपूर्ण वातावरण में प्रतियोगिता होनी चाहिए। उन्होंने फीता काटकर और टास करा कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय से संबद्ध कुल 4 महाविद्यालयों ने प्रतिभाग किया, जिसमें कई राउंड के प्रतियोगिता के उपरांत पी.जी. कॉलेज गाजीपुर द्वितीय स्थान, मोहम्मद हसन डिग्री कॉलेज, जौनपुर तृतीय स्थान व पीजी कॉलेज मलिकपुरा गाज़ीपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया पुरस्कार वितरण समापन के उपरांत किया गया। इस प्रतियोगिता में मुख्य नियंता डॉक्टर दिनेश कुमार सिंह, डॉक्टर एस.डी. सिंह, डॉक्टर सत्येंद्र नाथ सिंह, प्रोफेसर अरुण कुमार यादव, डॉक्टर अतुल कुमार सिंह, प्रोफेसर जी सिंह, डॉ. राम दुलारे, डॉक्टर मनोज कुमार मिश्र, अशोक कुमार सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के संयोजक डॉक्टर मनोज कुमार मिश्र ने प्रतियोगिता के समापन पर सभी लोगों का आभार व्यक्त किया विजेता टीमों को ट्राफी प्रदान कर तथा खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।