जखनिया( गाजीपुर ) आज जखनियां मण्डल प्रथम में श्रद्धेय पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनके चित्र पर पुष्पांजली कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। और मन की बात पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सुना गया।उक्त अवसर पर भाजपा जिलाउपाध्यक्ष विपिन सिंह ने कहा पं. दीनदयाल हम सबके आदर्श है, उनके मार्गदर्शन में पार्टी के कार्यकर्ता कार्य करते हैं, उनके विचार विश्व भर में अनुकरणीय है। भाजपा उनके सिध्दांत को आत्मसात करके समाज के हर व्यक्ति के लिए कार्य कर रही है।
व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने कहा पं. दीनदयाल ने अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति के लिए सरकार की संवेदना को झकझोरने का कार्य किया था। आज डबल इंजन की भाजपा सरकार उनके ‘अंत्योदय’ के संकल्प को पूर्ण कर रही है। वर्मा ने कहा अगर भारत की आत्मा को समझना है तो इस देश को राजनीतिक या आर्थिक दृष्टिकोण से नहीं, बल्कि सांस्कृतिक नजरिए से देखना चाहिए।
पं. दीनदयाल उपाध्याय स्वदेशी के बहुत बड़े समर्थक थे। उनका कहना था कि भारत के लिए एक स्वदेशी आर्थिक मॉडल विकसित करना अत्यंत महत्वपूर्ण है जिसमें व्यक्ति केंद्र में हो। दीनदयाल उपाध्याय को भारत में गरीब-दलितों की आवाज भी कहा जाता था। उनका सपना था कि देश की हर जन कल्याणकारी योजना का लक्ष्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है। समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों के लिए योजनाएं बननी चाहिए। देश के लिए दिए गए उनके योगदान के उपलक्ष्य में उनकी जयंती को अंत्योदय दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष उमाशंकर यादव, महामंत्री द्वय धर्मवीर राजभर, पीयूष सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता इंद्रदेव कुशवाहा, दयाशंकर सिंह, रामअवतार पांडेय, उमाशंकर भारद्वाज, सतीश, प्रशांत सिंह, पारस पांडेय, ओमप्रकाश दूबे, सतेन्द्र पासवान, सूरज खरवार, धर्मेंद्र चौरसिया, मदन पांडेय, अजय विक्रम, सुबाष यादव, भोलू सिंह, भुल्लन यादव, शिवशंकर चौहान सहित प्रमुख लोग उपस्थित रहे।