सेवराई( गाजीपुर ) उपजिलाधिकारी सेवराई राजेश प्रसाद व उप विपणन अधिकारी दिलदारनगर रितेश कुमार सिंह द्वारा तहसील क्षेत्र के भदौरा ब्लाक अंतर्गत धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया गया ।उपजिलाधिकारी के अचानक धान क्रय केंद्रों पर पहुंचने के बाद केंद्र प्रभारियों के हाथ-पांव फूलने लगे । सबसे पहले उपजिलाधिकारी राजेश प्रसाद व उपविपणन अधिकारी रितेश कुमार सिंह पचौरी स्थित धान क्रय केंद्र पर पहुंचे जहां किसानों की धान का तौल किया जा रहा था । एसडीएम द्वारा धान क्रय केंद्र प्रभारी संतोष कुमार सिंह से खरीदे गए धान के अभिलेख मांगने पर नहीं दिखा पाए वही किसी भी सवाल का जवाब भी देने में असमर्थ दिखे, जिस पर एसडीएम द्वारा नाराजगी जताते हुए क्रय केंद्र पर खरीदारी में सुधार लाने का निर्देश दिया गया। इसके बाद देवल साधन सहकारी समिति पर स्थित धान क्रय केंद्र पर पहुंचे जहां किसानों के धान का तौल किया जा रहा था । खरीदे गए धान डंप पड़ा हुआ था , जिसे तत्काल डिलीवरी कराए जाने का निर्देश दिया गया । देवल स्थित दूसरे धान क्रय केंद्र पर पहुंचे तो वहां भी किसानों का धान तौल किया जा रहा था लेकिन गोदाम के नाम पर खुले आसमान के नीचे धान रखे गए थे । इसे तत्काल प्लास्टिक मंगा कर धान के बोरी को ढकने का निर्देश दिया गया । एसडीएम राजेश प्रसाद द्वारा क्रय केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि 48 घंटे के अंदर किसानों के क्रय किए गए धान का भुगतान करा दिया जाए ।