दुल्लहपुर( गाजीपुर )परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद धामपुर के शहीद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आज मैट्रिस फर्टिलाइजर एंड केमिकल्स लिमिटेड दुर्गापुर के तत्वाधान में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया ।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डा ०रोशन लाल  ने दर्जनों गांव से आए मरीजों का चेकअप कर संबंधित निःशल्क दवा दिए। वही महिला और छात्राओं को भी सेनेटरी पैड का वितरण किया गया। वाराणसी क्षेत्रीय प्रबंधक  विशाल श्रीवास्तव ने कहा कि स्वास्थ्य का ख्याल रखना हर इंसानों को बहुत जरूरी है। तथा हमारे देश में करोना महामारी भी एक चुनौती है लेकिन इससे भी बचने के लिए सरकार की गाइडलाइन का पालन करना चाहिए। मैट्रिक्स फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड दुर्गापुर द्वारा आयोजित स्वास्थ शिविर में 500 से अधिक महिला और पुरुष ने निउशुल्क दवा का वितरण किया गया। इस मौके पर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश मद्धेशिया ने कहा कि ऐसे स्वास्थ शिविर का आयोजन हर बड़े कंपनी करना चाहिए ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी इसका लाभ उठाएं और स्वस्थ हो सके। उन्होंने कहा कि कंपनी का सराहनीय प्रयास है जो ऐसा निःशल्क शिविर का आयोजन किया। इस मौके पर सहायक प्रबंधक प्रशांत, रितेश सिंह, आदित्य ओम गुप्ता ,प्रधान सिकानु राम ,ओमप्रकाश सिंह , दुर्ग विजय कुमार, इज़हर अहमद, सुधीर सिंह ,समाजसेवी अंकित चौहान, डॉ आर एस चौरसिया सहित काफी लोग उपस्थित रहे।