गाजीपुर ।राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर में आज  45 वां वार्षिक क्रीडा समारोह का समापन डॉ0 मृणालिनी सिंह प्राचार्य राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मगरहा द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए प्राचार्य प्रो0 सविता भारद्वाज ने कहा कि विपरित परिस्थितियां एवं चुनौतियां सफलता को और अधिक सुखदाई बनाती हैं। आज की हमारी मुख्य अतिथि इस बात को चरितार्थ करती हैं। आज का दिन अपने सम्मान पाने का है। पुरस्कार पाने का है। लेकिन हमारे लिए वे छात्राएं भी महत्त्वपूर्ण हैं जिन्होंने इस खेल में प्रतिभाग किया है। खेल में प्रतिभागता महत्त्वपूर्ण होती हैं।इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रो0 मृणालिनी सिंह  ने कहा कि मुझे इस महाविद्यालय में आकर अपार हर्ष हो रहा है । ऐसा आयोजन बहुत कम देखने को मिलता है। कम संसाधन में इतना बेहतर अयोजन इस संस्था की प्रमुख प्रो0 सविता भरद्वाज जी कर्तव्य निष्ठा को दर्शाता है।45 वां वार्षिक क्रीडा समारोह का समापन इस वर्ष की चैंपियन छात्रा श्वेता मौर्या, बी ए तृतीय सेमेस्टर द्वारा खेल के झंडे को पूरे खेल मैदान की परिक्रमा के बाद खेल प्रभारी को सौंपने के साथ हुआ। आज 10,000 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में श्वेता मौर्या, बी ए तृतीय सेमेस्टर, प्रथम स्थान रूमी परवीन बी ए प्रथम सेमेस्टर, द्वितीय स्थान साधना कुमारी कुमारी, बी एस सी तृतीय वर्ष एवं तृतीय स्थान नेहा यादव, बीए तृतीय सेमेस्टर ने प्राप्त किया। 100 गुने 4 मीटर रिले दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सिद्धि सिंह, एम ए प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान निधि राय, बी ए तृतीय वर्ष एवं तृतीय स्थान ज्योति गुप्ता, एम ए उत्तरार्द्ध ने प्राप्त किया। ऊंची कूद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जाफरीन बी ए तृतीय सेमेस्टर, द्वितीय स्थान सबीना बानो बी ए प्रथम सेमेस्टर तथा तृतीय स्थान प्रीति कुमारी बी ए तृतीय सेमेस्टर ने प्राप्त किया।500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्वेता मौर्या बी ए तृतीय सेमेस्टर, द्वितीय स्थान नेहा यादव, बी ए तृतीय सेमेस्टर एवं तृतीय स्थान इरम बुशरा , बी ए तृतीय वर्ष ने प्राप्त किया।
गोला प्रक्षेपण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आरती यादव बी ए तृतीय सेमेस्टर, द्वितीय स्थान आकांक्षा यादव, बी ए तृतीय सेमेस्टर तथा तृतीय स्थान मीना कुमारी बी ए प्रथम सेमेस्टर ने प्राप्त किया।45वां वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता की चैंपियन श्वेता मौर्या रहीं। प्राचार्य एवं मुख्य अतिथि द्वारा चैंपियन ट्राफी से सम्मानित किया गया। आज मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य प्रो0 सविता भारद्वाज  द्वारा सभी विजयी छात्राओं को पुरस्कार वितरित किया गया। क्रीड़ा प्रभारी डॉ0 उमाशंकर प्रसाद ने सबको धन्यवाद दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के अभी शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।