गाजीपुरl निराश्रित गोवंश आश्रय स्थलो की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में बुधवार देर सायं रायफल क्लब सभागार में संपन्न हुआ । जिलाधिकारी ने उपस्थित पशु चिकित्सकों एवं खण्ड विकास अधिकारियों से अब तक कितने पशुओ को चिन्हित कर पशुपालकों को सुपुर्द किए गए हैं एवं कितने पशुओ को आश्रय स्थल मे रखा गया है की जानकारी ली। उन्होंने पशु चिकित्सा अधिकारीयों को निर्देश दिया कि इस योजना में जरूरतमंद परिवारो में दुधारू पशुओ की सुपुर्दगी की जाये तथा उसका समय से भुगतान भी किया जाय।
उन्होने पशु चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया कि पशुओ की बराबर वेरिफिकेशन किया जाय। यदि किसी पशु के मृत्यु के बाद भी उसका भुगतान किया जाता है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही तय है। उन्होने निर्देश दिया कि सहभागिता योजना के तहत पशुपालको मे दिये जाने वाले भुगतान समय से किया जाये। इसमे लापरवाही क्षम्य नही होगी। जिलाधिकारी ने 10 पशुओं से कम संरक्षित कराने वाले अधिकारियों का वेतन रोकने का निर्देश दिया। साथ ही खण्ड विकास अधिकारी सैदपुर, सदर,जखनियां एवं कासिमाबाद को निर्देश दिया कि अबिलम्ब कैटल कैचर मशीन क्रय कर उसकी बाडी बनवाया जाय। बैठक मे जिला पंचायत अधिकारी ने बताया गया कि दो मशीन प्राप्त है शेष दो मशीन दो तीन दिन के अन्दर प्राप्त हो जायेगी। बैठक में जिन खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा संरक्षित पशुओ की संख्या गुगल सीट पर फीड नही कराया गया था उनको कड़ी फटकार लगाते हुए अबिलम्ब गुगल सीट पर फीडिग कराने का निर्देश दिया। बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिया कि ग्राम पंचायतो मे चारागाह की भूमि पर बरसीम एवं जई की बुआई कराकर पशुओ को हरा चारा की व्यवस्था की जाय साथ ही पशुओ ठण्ड से बचाव हेतु तिरपाल से बैरिकेटिंग कराने का निर्देश दिया। बैठक मे मुख्य पशु चिकित्साधिकारी,समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद/पंचायत , एवं अन्य सम्बन्धित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।