सेवराई (गाजीपुर ) उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर चलाए जा रहे सुशासन सप्ताह शासन चला गांव की ओर कार्यक्रम के अंतर्गत तहसील क्षेत्र के बगेशरी गांव में गुरुवार की दोपहर चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी गई।ज्ञात हो कि मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन द्वारा सुशासन सप्ताह के अंतर्गत शासन गांव की ओर कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत राजस्व , पुलिस सहित सभी विभागों के अधिकारियों को गांव में चौपाल लगाकर जनसुनवाई का कार्य किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत गुरुवार की दोपहर तहसील क्षेत्र के करमा ग्राम पंचायत के बगेसरी गांव के प्राथमिक पाठशाला में एसडीएम राजेश प्रसाद की मौजूदगी में चौपाल का आयोजन किया गया ।जहां शासन द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं राजस्व,शिक्षा सहित सरकार द्वारा चलाई जा रही अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। ग्रामीण हरिश्चन्द्र द्वारा यह शिकायत किया गया कि मेरे पिता के निधन हो गया है और राजस्व कर्मियों से बार बार प्रार्थना पत्र देने के बावजूद भी आज तक वरासत नहीं किया गया जिसका मौके पर ही लेखपाल को खतौनी सत्यापित कर वरासत का निर्देश दिया । इसी ग्रामीणों द्वारा जर्जर विद्युत तार की शिकायत पर भी एसडीएम राजेश प्रसाद ने विभागीय अधिकारियों को जल्द तार बदलने का निर्देश दिया ।इस अवसर पर एसडीएम राजेश प्रसाद ,तहसीलदारअमित निगम, खंड विकास अधिकारी राजेश श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।