गाजीपुर ।राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर में आज बुधवार को 45 वां वार्षिक क्रीडा समारोह का उद्घाटन क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डा0 ज्ञान प्रकाश वर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए प्राचार्य प्रो0 सविता भारद्वाज ने कहा कि खेल सरकार की योजना में सम्मिलित हैं। यह उत्सव एकता, लगन, उत्साह एवं ऊर्जा के साथ स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा का है। ऐसी प्रतिस्पर्धा जिससे मैत्री भाव बनी रहती है।इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा0 ज्ञान प्रकाश वर्मा ने कहा कि खेल हमारे व्यक्तित्व का अनिवार्य हिस्सा है, बिना खेल के हमारा व्यक्तित्व अधूरा है। अतः पढ़ने के साथ खेलना भी आवश्यक है। मेरी कामना है कि इस खेल में सभी छात्राएं प्रतिभाग करें। हार जीत से प्रतिभागिता बड़ी होती है।45 वां वार्षिक क्रीडा समारोह का उद्घाटन अतिथि डॉ0 ज्ञान प्रकाश वर्मा द्वारा क्रीड़ा ध्वज के अवतरण एन सी सी, प्रज्ञा रेंजर, रासेयो, एवं सभी कुंज की छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट एवं क्रीड़ा ध्वज की सलामी से हुआ। तत्पश्चात श्वेता मौर्य ने क्रीड़ा समारोह में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं को निष्ठापूर्वक प्रतिभाग करने की शपथ दिलाई। खेल का भव्य शुभारंभ श्वेता मौर्य के मशाल दौड़ से हुई। यह आयोजन डा अक्षयलाल यादव, असिस्टेंट प्रोफेसर राजकीय महाविद्यालय सैदपुर के पर्यवेक्षण में शुरू हुआ। आज 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता मे छात्राओं ने अत्यंत उत्साह एवं भारी संख्या के साथ प्रतिभाग किया। इसमें कुल 10 हिट रन का आयोजन किया गया, जिसका फाइनल कल होगा। भाला प्रक्षेपण में प्रथम स्थान रूमी परवीन बी ए प्रथम सेमेस्टर, द्वितीय स्थान श्वेता कुमारी, बी ए प्रथम सेमेस्टर एवं तृतीय स्थान ज्योति पासवान, बीएस सी तृतीय वर्ष ने प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान साधना कुमारी बी एएस सी तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान आरती यादव , बी ए तृतीय सेमेस्टर एवं तृतीय स्थान ज्योति , बी ए तृतीय सेमेस्टर ने प्राप्त किया। देर शाम तक भाला फिर लंबी कूद ऊंची कूद प्रतियोगिता जारी रहीं। क्रीड़ा प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र का संचालन डॉक्टर विकास सिंह ने एवं धन्यवाद ज्ञापन क्रीड़ा प्रभारी डॉ 0उमाशंकर प्रसाद ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त अध्यापक एवं कर्मचारी तथा भारी संख्या में उत्साहित छात्राएं उपस्थित रही।