गाजीपुर : राष्ट्रीय सेवा योजना, राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाज़ीपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस एवं पुरा स्वंयसेवी सम्मेलन का आयोजन किया गया।इस आयोजन की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो सविता भारद्वाज ने की। डा सारिका सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना के उद्देश्य व कार्यक्रमों पर व्यापक प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि समाज कल्याण अधिकारी गाजीपुर राम नगीना यादव का बैज लगाकर स्वागत डा अमित यादव, राष्ट्रीय सेवा योजना जनपद नोडल अधिकारी ने किया।इस अवसर पर स्वंयसेवी सीमा,सोनी, आकांक्षा,दीपा सुचित्रा,शीतल आदि ने अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन स्वंयसेवी इस्मत जहां ने किया। समाज कल्याण अधिकारी गाजीपुर ने स्वंयसेवियो को समाज कल्याण की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। मुख्य अतिथि ने प्रदेश सरकार की अभ्युदय योजना पर विशेष प्रकाश डाला जिसमें पिछड़े क्षेत्रों के प्रतियोगी बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा हेतु तैयार करने के लिए सरकार द्वारा कोचिंग चलाई जा रही है जिसमें विषय विशेषज्ञों को बुलाकर क्लास चलाई जा रही है।प्राचार्य ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया एवं बच्चों को बढ़ चढ़कर सामाजिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग का आह्वान किया।इस अवसर पर स्वयंसेवियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।इस अवसर पर डा संगीता मौर्य,डा नेहा कुमारी,डा संतन कुमार,डा राजेश यादव,डा गजनफर आदि ने कार्यक्रम आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई।