अपराधग़ाज़ीपुर

6 नफर वारंटियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गाजीपुर । पुलिस अधीक्षक जनपद गाजीपुर के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी नगर व प्रभारी निरीक्षक करण्डा के मार्गदर्शन मे आज सोमवार को ग्राम मेहरौली, सीतापट्टी व कटरीया थाना करण्डा जनपद गाजीपुर से 06 नफर अभियुक्त को मा0 न्यायालय से प्राप्त वारण्ट फौ0मु0नं0 1126/17 , 6118/21 व 587/22 से सम्बंधित अभियुक्त गण 1.मोहन खरवार पुत्र शरहंगी खरवार, 2. एकबाल उर्फ बाला पुत्र हलीम, 3. मैनुद्दीन उर्फ मोनू पुत्र पखण्डी, 4. विश्राम पुत्र ढोढ़ा, 5. गामा पुत्र मग्गन, 6.प्रकाश उर्फ ओमप्रकाश राम को नियमानुसार गिरफ्तार कर थाना करण्डा पुलिस द्वारा अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*1.गिरफ्तार अभियुक्त -*
1. मोहन खरवार पुत्र शरहंगी खरवार नि0ग्राम कटरिया थाना करण्डा गाजीपुर उम्र करीब 25 वर्ष
2. एकबाल उर्फ बाला पुत्र हलीम नि0 ग्राम सीतापट्टी थाना करण्डा गाजीपुर उम्र करीब 50 वर्ष
3. मैनुद्दीन उर्फ मोनू पुत्र पखण्डी नि0ग्राम सीतापट्टी थाना करण्डा गाजीपुर उम्र करीब 24 वर्ष
4. विश्राम पुत्र ढोढ़ा नि0ग्राम मेहरौली थाना करण्डा गाजीपुर उम्र करीब 72 वर्ष,
5. गामा पुत्र मग्गन नि0ग्राम मेहरौली थाना करण्डा गाजीपुर उम्र करीब 45 वर्ष,
6.प्रकाश उर्फ ओमप्रकाश रामल नि0ग्राम मेहरौली थाना करण्डा गाजीपुर उम्र करीब 44 वर्ष

*गिरफ्तार करने वाला टीम-*
1.उ0नि0 सत्य प्रकाश सिंह
2.उ0नि0 सुनील कुमार शुक्ला
3.का0 गिरजाशंकर पटेल
4 हे0 का0 कृष्ण चन्द चौरसिया
5.का0 अभिनव यादव
6. का0 रवि प्रकाश