भांवरकोल (गाजीपुर) पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह शनिवार को समाधान दिवस में आये फरियादियों की फरियाद सुनने के साथ ही थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय को आवश्यक निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक थाना मुख्यालय पहुंचने के बाद सीधे कार्यालय पहुंचे और उन्होंने कार्यालय की व्यवस्था जानकारी लेने के साथ ही भूमि विवाद रजिस्टर, हत्या बलवा रोकथाम रजिस्टर, समाधान दिवस रजिस्टर का अवलोकन करने के पश्चात थाना लंबित विवेचना ओं को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। फरियादियों की समस्याएं सुनी अधिकारियों को क्षेत्र में व्यवस्था दुरुस्त रखने व आमजन से मित्रवत्र व्यवहार रखने के निर्देश दिए समाधान दिवस में कुल नौ प्रार्थना पत्र आए जिनमें से एक पुलिस विभाग से तथा आठ राजस्व विभाग से संबंधित थे। पुलिस विभाग से संबंधित एक प्रार्थना पत्र तथा राजस्व विभाग से संबंधित दो प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया जबकि राजस्व विभाग से संबंधित अन्य छह मामलों के निस्तारण हेतु पुलिस और राजस्व विभाग की टीम गठित कर दी गई। मौजूदा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस का व्यवहार लोगों से मित्रवत हो, जिससे आमजन में उनका विश्वास बने पीड़ित की शिकायत तत्काल सुनी जाए उसे चक्कर ना कटवाए जाएं महिला हेल्पडेस्क पर आने वाले माहिलाओ को कोई दिक्कत न हो इसके लिए उन्होंने वहां की व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने को कहा इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी श्याम बहादुर सिंह व थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय चौकी प्रभारी मच्छटी ओंकार तिवारी सहित अन्य उपनिरीक्षक एवं अन्य पुलिसकर्मियों के अलावा खैमनी देवी, रमाकांत राय सोना देवी मीना देवी आदि रहे।