मुहम्मदाबाद (गाजीपुर)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों के प्रधानाचार्यो के संग डीआईओएस की एक आवश्यक बैठक अष्ट शहीद इंटर कॉलेज के सभा भवन में संपन्न हुई। इस बैठक में सभी राजकीय विद्यालय, मान्यता प्राप्त विद्यालय एवं इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य उपस्थित हुए ।बैठक में डीआईओएस ने उपस्थित प्रधानाचार्यो को पठन-पाठन से संबंधित विषयों पर वार्ता करते हुए दिशा निर्देश भी दिया । सभा में उपस्थित जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक नाथ तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि उपस्थित प्रधानाचार्य के साथ बैठक का मुख्य विषय राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से लागू करना है। नई शिक्षा नीति 2020 के प्रभावशाली क्रिया हेतु कार्य को करना है। दूसरी तरफ आगामी 2023 में होने वाली बोर्ड की परीक्षा के प्रति निष्पक्षता, नकल विहीन एवं शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा को संपन्न कराना है। पत्र प्रतिनिधि के पूछने पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि छात्र/ छात्राओं को पठन-पाठन एवं शिक्षा से संबंधित किसी भी कठिनाई को मुझे बताया जाए। किसी भी समस्या के निवारण हेतु तत्काल कार्रवाई की जाएगी ।इस सभा की अध्यक्षता अष्ट शहीद इंटर कॉलेज मुहम्मदाबाद के प्रधानाचार्य शिव शंकर गिरि ने किया। संचालन चौधरी दिनेश चंद्र राय ने किया। उपस्थित लोगों में प्रधानाचार्य अच्युतानंद राय, बृजेश पाठक रविन्द्र बर्मा सहित अन्य प्रधानाचार्य उपस्थित थे। अंत में सभा अध्यक्ष ने सबको धन्यवाद दिया।