सीसी रोड व दो पुलिया के निर्माण का सर्वे कर प्राक्कलन हुआ तैयार
भांवरकोल (गाजीपुर) उप निदेशक पंचायती राज विभाग उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश के क्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी गाजीपुर की टीम ने आज क्षेत्र के शेरपुर कला गांव की चट्टी से पूरब मुक्तेश्वर उपाध्याय के आवास तक सीसी रोड एवं दो पुलिया के निर्माण हेतु सर्वे कर प्राक्कलन तैयार किया। ज्ञात हो इस सम्पर्क मार्ग के निर्माण के लिए (यूपीडा) के सूचना सलाहकार दुर्गेश कुमार उपाध्याय की पहल पर उप निदेशक पंचायती राज ने विभाग लखनऊ ने शेरपुर कला गांव की चट्टी से गांव को पूरब कमलेश्वर उपाध्याय के घर तक लगभग 365 मीटर लंबी सीसी रोड एवं पुलिया के निर्माण की मांग की थी। उपनिदेशक पंचायती राज विभाग के निर्देश के बाद इस क्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी गाजीपुर सुजीत कुमार मिश्रा एवं अभियंताओं की टीम शेरपुर कला गांव पहुंची। उक्त संपर्क मार्ग का प्राक्कलन बनाकर पंचायती राज विभाग लखनऊ को भेज दिया है। इस संबंध में जिला पंचायत राज अधिकारी सुजीत कुमार मिश्र ने बताया कि प्राक्कलन तैयार कर शासन को भेजा जा रहा है। बजट आहरित होते ही निर्माण कार्य अति शीघ्र पूरा करा लिया जाएगा। ज्ञात हो कि इसके पूर्व दुर्गेश उपाध्याय की पहल पर ही शेरपुर से कुंडेश्वर लगभग 5 किलोमीटर लम्बा प्रमुख मार्ग का लोकनिर्माण विभाग की ओर से चौड़ीकरण का कार्य भी उनके विशेष प्रयास से कराया गया था। गांव के विकास के लिए ग्रामीणों ने इस पहल के लिए दुर्गेश उपाध्याय के प्रति आभार जताया है।