स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव मनाया गया
गाजीपुर ।स्वामी सहजानंद पीजी कालेज, गाजीपुर का वार्षिकोत्सव आज बृहस्पतिवार को धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रमाकांत राय शर्मा द्वारा किया गया। आज ही महाविद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय केशव प्रसाद शर्मा की 102 जन्म जयंती भी है। महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती वर्ष में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रबंध-समिति के पदाधिकारी, प्राचार्य सहित सभी प्राध्यापक- कर्मचारी, छात्र-छात्राएं सम्मिलित थे।इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के रोवर्स रेंजर्स छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा दिखाई, इन छात्रों ने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर की विभिन्न प्रतिस्पर्धा में महाविद्यालय के लिए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ऐसे सभी छात्र छात्राओं को पदक तथा प्रमाण पत्र वितरित किए गए इस अवसर पर महाविद्यालय के एनसीसी इकाई के छात्रों – अनीस सोगरा, नेहा विश्वकर्मा, सत्यम उपाध्याय, रोहित कुमार, आदि द्वारा पिछले दिनों जिला चिकित्सालय में किये गए रक्तदान कार्यक्रम के लिए प्रमाणपत्र वितरित किये गए।समारोह के प्रारंभ में मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा संस्थापक पंडित केशव प्रसाद शर्मा के चित्र पर माल्यार्पण किया गया बाद में महाविद्यालय के छात्रा संजना तथा कुमारी तथा रितिका पांडे द्वारा नृत्य संबंधी कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के छात्र अभिषेक कुमार प्रजापति द्वारा योग की विभिन्न मुद्राओं का मुद्राओं का अद्वितीय प्रदर्शन किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. वी के राय ने अतिथियों का स्वागत किया तथा महाविद्यालय के विकास की वार्षिक प्रगति-आख्या प्रस्तुत किया ।इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के अतिरिक्त प्रो० राम नगीना यादव, प्रो० अवधेश नारायण राय, प्रो० अजय राय, प्रो ०गायत्री सिंह, डॉ०कृष्णानंद चतुर्वेदी, डॉ० विलोक सिंह, रामधारी राम, डॉ ०मधुसूदन मिश्र, डॉ० कृष्णकांत दुबे, सौम्या वर्मा, विभा राय, कंचन सिंह, डॉ. प्रियंका यादव, प्रवीण कुमार राय, समीर राय, शशांक राय, सत्येंद्र राय, संजय राय प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन डॉ० नारायण राय तथा डॉ ०सतीश कुमार राय ने किया.