छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरूक
मुहम्मदाबाद (गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली अंतर्गत शहीद स्मारक राजकीय महाविद्यालय के सभा भवन में स्थानीय कोतवाली के प्रभारी अशोक कुमार मिश्रा ,शाहनिंदा चौकी प्रभारी कृष्ण प्रताप सिंह ने छात्र /छात्राओं को यातायात के संबंध में जानकारी देते हुए दिशा निर्देश दिया।कोतवाली प्रभारी ने छात्र /छात्राओं को संबोधित करते हुए बुधवार को कहा कि आज नवंबर की 30 तारीख है ।अर्थात यातायात माह आज समाप्ति की ओर है ।किंतु यह लगातार चलता रहेगा। क्योंकि इसके लिए यह आवश्यक है कि जब आप सड़क पर चल रहे हैं तो यातायात के नियमों का पालन करें। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें। तथा चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें ।यदि आप यातायात के नियमों का पालन करते हैं तो निश्चित तौर पर आप दुर्घटनाओं से बचेंगे । उन्होंने उपेक्षा की कि छात्र-छात्राएं न केवल स्वयं नियमों का पालन करेंगे बल्कि दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।इस प्रकार उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए दिशा निर्देश भी दिए। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य एस के एस पांडे तथा विद्यालय के अन्य कार्यकर्ता एवं अध्यापक गण उपस्थित थे। नारी सशक्तिकरण के बारे में भी कोतवाली प्रभारी ने छात्राओं को संबोधित किया तथा आवश्यक फोन नंबर भी उपलब्ध कराएं।