प्रेमी युगल ने गंगा में लगाई छलांग, प्रेमिका को लोगों ने बचाया, प्रेमी लापता
![](https://theghazipurkhabar.com/wp-content/uploads/2022/11/WhatsApp-Image-2021-06-26-at-8.36.13-AM-2.jpeg)
मुहम्मदाबाद (गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली अंतर्गत आज तड़के सुबह बुधवार को बच्छल के पुरा गंगा घाट पर युगल प्रेमियों ने लगभग 6 सुबह बजे गंगा में छलांग लगा दिया।घटना के संबंध में बताया जाता है कि युगल प्रेमियों के छलांग लगाने का कारण परिजनों की डांट फटकार व विवाह का ना होना बताया गया है। बताया जाता है कि मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती (17) वर्ष भांवरकोल प्रतिदिन काम करने जाती थी वही पखनपुरा थाना भावरकोल निवासी नितेश कनौजिया उम्र लगभग (20) वर्ष भी काम करता था दोनों के बीच प्रेम हो गया तथा दोनों ही विवाह करना चाहते थे परिजनों के अनुसार वे इस विवाह के पक्ष में नहीं थे परिणाम स्वरूप आज तड़के सुबह युगल प्रेमियों ने बच्छलपुरा गंगा घाट पहुंचकर एक साथ आत्महत्या करने की नियत से गंगा में छलांग लगा दी ।संयोगवश वहां मल्लाह जो गंगा घाट पर उपस्थित थे तत्काल गंगा में छलांग लगाकर दोनों को बचाने की कोशिश की काफी मशक्कत के बाद मल्लाहों ने लड़की को बचा लिया लेकिन लड़के का कोई पता नहीं चला ।प्रभारी कोतवाली ने सूचना दिया कि इस संबंध में रेस्क्यू टीम को लगा दिया गया है प्रभारी कोतवाली सूचना मिलने पर तत्काल बच्छल क पुरा घाट पहुंचे तथा लड़की को अपने कब्जे में लेकर कोतवाली ले आए। प्रभारी कोतवाली ने बताया कि अभी तक लड़के का कोई पता नहीं चल पाया है बरामद लड़की के परिजनों को सूचित कर दिया गया है तथा विधिक कार्रवाई की जा रही है।