मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) स्थानीय तहसील अंतर्गत यूसुफपुर स्थित माता महाकाली का भव्य मंदिर है इस मंदिर पर श्रद्धालुओं की हमेशा भीड़ लगी रहती है ।इसका कारण यह है कि यह मंदिर काफी प्राचीन है और जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से मां के दरबार में अपने बातों को रखता है मां उसे पूरा करती हैं। इसी माता महाकाली मंदिर पर आने वाले 27 नवंबर को वार्षिक उत्सव के शुभ अवसर पर एक दिवसीय पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया है मंदिर के पुजारी सत्य प्रकाश उर्फ मुकेश ने बताया कि वैसे प्रत्येक महीने की 27 तारीख को यहां विशाल भंडारे का आयोजन होता है जहां दूर-दूर से साधु संत और श्रद्धालु उपस्थित होते हैं किंतु आने वाली 27 नवंबर को हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मां महाकाली मंदिर परिसर में एक दिवसीय पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया है 9:00 सुबह से आरंभ होगा माता महाकाली के वार्षिक उत्सव के शुभ अवसर पर माता रानी के दरबार में भव्य भंडारे का आयोजन भी किया गया है तथा सबसे पहले माता का श्रृंगार होगा और इसके बाद यज्ञ का आरंभ किया जाएगा मुकेश ने बताया कि विगत कई सालों से यह कार्य होता चला रहा है इस में श्रद्धालु भक्तजन अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर हवन कुंड में आहुति देकर माता का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।