अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

यातायात नियमों का पालन करेंगे, तो कभी भी दुर्घटना नहीं होगी

गाजीपुर।सरकार सबकी सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।हमारा महाविद्यालय स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय सदैव तत्पर है,शासन प्रशासन के हर तरह के सहयोग के लिए।यातायात माह संगोष्ठी के क्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.विजय कुमार राय ने कहा कि हम हमारी सुरक्षा की चिंता करे तो दुर्घटना ये नहीं होंगी।उपस्थित अपर पुलिस अधीक्षक सोनी ने कहा कि जबतक हमलोग मिलकर इसे मुहिम के के रूप में लेंगे तब तक हम सड़क को सुरक्षित नहीं बना पाएंगे।यातायात के नियमों का पालन सड़क से है।अगर हर व्यक्ति यह सोच ले कि हम नियमो का पालन करेंगे,तो कभी भी दुर्घटना नहीं होगी।हम संकल्प लें कि हम कम स्पीड में चलें,सीट बेल्ट,हेलमेट का प्रयोग करें।इसके पूर्व विशेषरगंज चौकी पर 30 एन सी सी कैडेटों द्वारा यातायात सुरक्षा सम्बंधित पम्पलेट,हेल्मेट पहने का आग्रह एवं  चेक कर चालान काटा गया,साथ ही साथ लंका बस स्टैंड पर यही कार्यवाही की गई।इस अवसर पर समाजशास्त्र विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर अवधेश नारायण राय,प्रो अजय कुमार राय,डॉ नितिन कुमार राय,डॉ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव,प्रोफ़ेसर गायत्री सिंह,डॉ नारायण राय,सौम्या वर्मा,तूलिका श्रीवास्तव,डॉ निवेदिता सिंह,डॉ कंचन सिंह,डॉ राकेश सिंह,डॉ विशाल सिंह,डॉ सतीश कुमार राय,डॉ. कृष्ण कांत दुबे,डॉ राजेश सिंह,डॉ कुशल पाल,संजय कुमार,अजय सिंह, आदि सहित सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन लेफ्टिनेंट डॉ.विलोक सिंह एवं संचालन डॉ.कृष्णानंद चतुर्वेदी ने किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.विजय कुमार राय ने किया।