गाजीपुर – जिला खेल कार्यालय, गाजीपुर के तत्वाधान में सबजूनियर बालकों की हैण्डबाल व सबजूनियर/बालिकाओं की जूडों का जिला स्तरीय चयन/ट्रायल्स दिनांक 12.11.2022 को प्रातः09.00 बजे से नेहरू स्पोर्टस स्टेडियम गोराबाजार गाजीपुर में किया जाना सुनिश्चित हुआ है। इच्छुक खिलाड़ी उक्त खेलों में अपनी प्रविष्टि दिनांक 12.11.2022 को प्रातः 08.30 बजे तक कार्यालय में दे सकते है। साथ ही पात्रता पत्र फोटोयुक्त व प्रधानाचार्य से प्रमाणित आयु प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड साथ में लाना अनिवार्य होगा। प्रवेश निःशुल्क होगा। हैण्डबाल- सबजूनियर बालकों की आयु 01.01.2006 या इसके बाद की हो। जूडो- सबजूनियर बालक/बालिकाओं की जन्म वर्ष 2008, 2009, 2010 का होना चाहिए