गाजीपुर :  पुलिस अधीक्षक  जनपद गाजीपुर के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी नगर के मार्गदर्शन मे मु0अ0सं0 307/22 धारा 409/420 भा0द0वि0 व 13(1)(क) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम से सम्बन्धित वांछित अभियुक्ता साबित्री देवी पत्नी दीनदयाल ग्राम गोशन्देपुर थाना करण्डा जनपद गाजीपुर लगभग 02 वर्षो से मुकदमा उपरोक्त मे फरार चल रही थी जिनके विरुद्ध धारा 82/83 सी0आर0पी0सी0 (कुर्की) की कार्यवाही होने के बाद भी न ही गिरफ्तार हुई और न ही हाजिर अदालत हुई । गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक  गाजीपुर द्वारा 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था । अभियुक्ता उपरोक्त को आज दिनांक 05.11.2022 समय करीब 06.40 बजे ग्राम गोशन्देपुर से थाना करण्डा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।बाद गिरफ्तारी थाना करण्डा पुलिस द्वारा अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*गिरफ्तार अभियुक्ता-*
1 साबित्री देवी पत्नी दीनदयाल नि0ग्राम गोशन्देपुर थाना करण्डा जनपद गाजीपुर
*अपराधिक इतिहास-*
1.मु0अ0सं0 307/20 धारा 409/420 भा0द0वि0 व 13(1)(क) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम थाना करण्डा जनपद गाजीपुर ।
2.मु0अ0सं0 184/21 धारा 174A भा0द0वि0 थाना करण्डा जनपद गाजीपुर
*गिरफ्तार करने वाला टीम-*
1प्रभारी निरीक्षक सम्पूर्णानंद राय मय हमराही व टीम
2. प्रभारी स्वाट टीम रामश्रय राय मय टीम
3. उ0नि0 सुनील कुमार शुक्ला