अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर
सुरक्षा अधिकारी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की सुरक्षा सतर्कता का लिया जायजा
भांवरकोल (गाजीपुर ) स्थानीय क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर पेट्रोलिंग टीम की रोड सुरक्षा सतर्कता की जांच सीएसओ भरत यादव ने जांच कर सुरक्षा कर्मियों को निर्देश जारी किया। उन्होंने बताया कि पेट्रोलिंग विकल 9 पर सुरक्षा कर्मी सतर्क मिले। उन्होंने मातहतों को सड़क सुरक्षा के बावत जानकारी देते हुए कहा कि एक्सप्रेस वे पर अवारा पशुओं को आने पर पुरी तरह से प्रतिबद्धता के साथ रोका जाए ताकि तेज रफ्तार वाहनों को दुर्घटना से बचाव हो सके।सड़क पर किसी भी सांदिग्ध सामान आदि मिलने पर तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचित किया जाए। इस मौके पर ए एसओ अनील सिंह, सुरक्षा गार्ड चन्द्रदेव यादव, महेश कुमार,संन्तोष कुमार आदि मौजूद रहे।