अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

जनसेवा केंद्रों पर कम से कम 5 सीसीटीवी कैमरा लगा होना जरूरी

जखनियां (गाजीपुर )क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा रवीन्द्र कुमार वर्मा ने आज सर्किल भुड़कुड़ा के थाना भुड़कुड़ा, शादियाबाद, नंदगंज एवम दुल्लहपुर में सभी जन सेवाकेन्द्र के संचालकों की गोश्ठी आयोजित कर सभी को सुरक्षा के उपायो के बारे में जागरूक किया । क्षेत्रधिकारी भुड़कुड़ा ने बताया की सभी जन सेवा केंद्रों पर कम से कम 05 सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगे होने चाहिए । एक कैमरा लेन देन के स्थान पर फोकस हो , दूसरा कैमरा ग्राहकों को फोकस करे , तीसरा कैमरा प्रवेश द्वार को फोकस करे , शेष दो केमरे केंद्र के बाहर आने जाने बाले रास्तो को कवर करें । काउंटर पर संचालक के अलावा अन्य किसी व्यक्ति को साथ न वैठाये । जन सेवाकेंद्र पर अलार्म सिस्टम जरूर लगवाए । जिससे आपातकालीन स्थिति में अलार्म बजाकर आस पास के दुकानदारों को भी अलर्ट किया जा सके । यदि बाजार में या केंद्र के पास कोई अपरिचित व्यक्ति कुछ दिनों से अनावश्यक रूप से कई दिनों से दिखाई दे रहा है और उसकी गतिविधि भी संदिग्ध लग रही है तो तत्काल सूचना स्थानीय थाना के प्रभारी व मुझे अवश्य दें । केंद्र पर जमा होने बाली धनराशि को एक जगह पर इकट्ठी न रखें । प्रतिदिन घर से केंद्र व केंद्र से घर जाते समय रास्ते बदल बदल कर जाएं। जब अधिक धनराशि आपके पास हो तो रास्ते मे अनावश्यक रूप से न रुकें तथा कोई अपना विश्वसनीय साथी या घर के व्यक्ति को साथ अवश्य रखें।