अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय : छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई

 

गाजीपुर । रोड सेफ्टी क्लब द्वारा राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मंगलवार को सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों का पालन करने के लिए शपथ दिलाई गई। जिसमें रोड सेफ्टी क्लब के सदस्यों द्वारा महाविद्यालय की छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की सामूहिक शपथ दिलाई गई। इसी दौरान सड़क सुरक्षा नोडल अधिकारी डॉ मनीष कुमार सोनकर ने छात्राओं को राह वीर योजना के बारे में जानकारी दी। योजना के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि यह एक सरकारी पहल है जिसका उद्देश्य सड़क दुर्घटना पीड़ितों को ‘स्वर्णिम घंटे’ (Golden Hour) के भीतर चिकित्सा सहायता प्रदान करने वाले नागरिकों को प्रोत्साहित करना है, जिसमें उन्हें ₹25,000 का नकद पुरस्कार और प्रशंसा पत्र मिलता है, ताकि वे बिना डरे जीवन बचाने के लिए आगे आएं। कार्यक्रम की संयोजक डॉ ओम शिवानी ने कहा कि वर्तमान में भारत में सबसे अधिक मौतें सड़क दुर्घटना से होती है जिसमें 50% से अधिक संख्या युवाओं की होती है। दुर्घटनाओं का मुख्य कारण यातायात संबंधी नियमों की अवहेलना, शराब पीकर गाड़ी चलाना,तेज स्पीड से गाड़ी चलाना इत्यादि है। शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर रामनाथ केसरवानी, डॉ मनीष सोनकर, सुश्री ओम शिवानी, श्री पीयूष सिंह समेत महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक और महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित रही।