अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

सहजानन्द में पूर्वांचल विश्वविद्यालय के बीएड परीक्षा में 6 परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गए

 

 

गाजीपुर। स्वामी सहजानन्द पीजी कालेज, गाजीपुर में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के बीएड- 2025 की परीक्षा आज सोमवार, 27 जनवरी, 2026 को आरंभ हुई। आज आयोजित प्रथम सेमेस्टर के बाल्यावस्था तथा विकास प्रश्नपत्र – की परीक्षा में कुल 791 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 19 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे जबकि 6 परीक्षार्थियों को आंतरिक उड़ाकादल ने परीक्षा कक्षों में नकल सामग्री के साथ नकल करते पकड़ लिया. परीक्षा प्रभारी डॉ. रामधारी राम ने बताया कि इन 6 परीक्षार्थियों को रस्टीकेट कर दिया गया है।ज्ञातव्य है कि नगर के स्वामी सहजानन्द पीजी कालेज, गाजीपुर को विश्वविद्यालय द्वारा जनपद के 8 महाविद्यालयों का परीक्षा केंद्र बनाया गया है।महाविद्यालय के परीक्षा विभाग के प्रभारी डॉ. रामधारी राम ने बताया कि प्राचार्य प्रो. वी के राय के नेतृत्व में महाविद्यालय नकल विहीन एवं सुचितापूर्ण परीक्षा संचालन के लिए कृतसंकल्पित है. प्राचार्य तथा परीक्षा प्रभारी सहित परीक्षा संचालन समिति के सदस्यों द्वारा प्रवेश द्वार पर ही परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली जाती है। परीक्षार्थियों को उनके महाविद्यालय द्वारा अभिप्रमाणित प्रवेश पत्र तथा एक अतिरिक्त परिचय पत्र जैसे- आधार, पैन आदि दिखाने पर ही उन्हें परीक्षा हेतु प्रवेश करने की अनुमति दी जाती है। इसके अतिरिक्त उन्हें स्मार्ट वाच, किसी प्रकार के डिजिटल डिवाइस तथा बैग आदि लेकर अंदर जाने की अनुमति नहीं है।महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया की परीक्षा संचालन समिति में डॉ. रामधारी राम, डॉ. कृष्णानंद चतुर्वेदी, डॉ. विशाल सिंह, डॉ. सतीश पाण्डेय, डॉ. देव प्रकाश राय, डॉ. वी के ओझा, डॉ. विशाल सिंह, डॉ. सुजीत कुमार तथा नित्यानंद राय शामिल हैं।