राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का द्वितीय एकदिवसीय शिविर संपन्न

गाजीपुर । रविवार को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना का द्वितीय एकदिवसीय शिविर आयोजित किया गया । इस अवसर पर सर्वप्रथम राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेवी छात्राओं द्वारा 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम “My India, My Vote” पर आधारित एक जागरूकता रैली महाविद्यालय से महुआबाग होते हुए कचेहरी राइफल क्लब तक निकाली गई । महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो.अनिता कुमारी के संरक्षण एवं कार्यक्रम अधिकारियों के निर्देशन में रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । रैली के दौरान छात्राओं ने मतदाता जागरूकता संबंधी तमाम नारे जैसे – वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है । वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरुर डालेंगे हम – आदि लगाकर गाजीपुर वासियों को मतदान के प्रति जागरूक किया । तत्पश्चात महाविद्यालय वापस पहुंचकर स्वयंसेवी छात्राओं एवं महाविद्यालय के प्राध्यापकों को प्राचार्य प्रो. अनिता कुमारी द्वारा मतदान संबंधी शपथ दिलाई गई। शिविर के द्वितीय सत्र में राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के अवसर पर “भारतीय अर्थव्यवस्था में पर्यटन की भूमिका” विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता अर्थशास्त्र विभाग के प्राध्यापक डॉ पियूष सिंह जी रहे ।उन्होंने भारत में पर्यटन के महत्व पर चर्चा करते हुए बताया कि भारत सांस्कृतिक और भौगोलिक विविधताओं वाला देश है, जिसमें पर्यटन की अनंत संभावनाएं हैं जो कि भारत की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देती है। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ रामनाथ केसरवानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पर्यटन को भारत में एक महत्वपूर्ण आर्थिक क्षेत्र के रूप में देखा गया है । कार्यक्रम अधिकारी डॉ ओम शिवानी ने कहा कि आने वाले समय में उत्तर प्रदेश पर्यटन के क्षेत्र में न केवल आर्थिक वृद्धि का स्रोत बनेगा बल्कि विश्व भर में शांति और सद्भावना का संदेश भी फ़ैलाएगा। संगोष्ठी में उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी डॉ मनीष सोनकर ने किया। कार्यक्रम आयोजन में स्वयंसेवी छात्राओं शमाइला, शालिनी, शिवांगी, अक्षिता, अंतरा पांडे, अंजली, अनामिका, शालू आदि ने विशेष भूमिका निभाई । राष्ट्रीय सेवा योजना का द्वितीय एकदिवसीय शिविर कार्यक्रम अधिकारी डॉ रामनाथ केसरवानी, डॉ ओमशिवानी, एवं डॉ. मनीष सोनकर के सक्षम नेतृत्व में सकुशल संपन्न हुआ।