अपराधग़ाज़ीपुर

पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे

गाजीपुर :  पुलिस अधीक्षक  गाजीपुर व अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी भुड़कुडा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 03.11.2022 को प्रभारी निरीक्षक  घनानन्द त्रिपाठी मय हमराही कर्म0गण के मु0अ0सं0 227/2022 धारा 376,504 भादवि व 5/6 पाक्सो एक्ट मे वांछित अभियुक्त पृथ्वीराज बिन्द पुत्र रामराज बिन्द निवासी धरीकला थाना शादियाबाद गाजीपुर की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में जरिये मुखविर खास सूचना मिली कि अभियुक्त पृथ्वीराज बिन्द पुत्र रामराज बिन्द कटघरा बाजार मेला गेट पर मौजूद है यदि जल्दी किया जाय तो पकड़े जा सकते हैं । मुखबीर के बात पर विश्वास करके अभियुक्त उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु समस्त हमराही पुलिसबल को मुखबिर की सूचना से अवगत कराकर मुखबिर को साथ लेकर सरकारी वाहन से कटघरा बाजार मेला गेट से पहले मुखविर ने इशारा से बता कर हटबढ गया। कि हमराही कर्म0गण मदद से अभियुक्त पृथ्वीराज बिन्द पुत्र रामराज बिन्द निवासी धरीकला थाना शादियाबाद गाजीपुर को गिरफ्तार थाना शादियाबाद पुलिस द्वारा अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*
पृथ्वीराज बिन्द पुत्र रामराज बिन्द निवासी धरीकला थाना शादियाबाद गाजीपुर
*आपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0सं0 227/2022 धारा 376,504 भादवि व 5m/6 Pocso Act
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस कर्मी-*
1. श्री घनानंद त्रिपाठी प्रभारी निरीक्षक शादियाबाद
2. का0 अजय गुप्ता थाना शादियाबाद
3.का0 खेमचन्द्र थाना शादियाबाद,
4. का0 संदीप कुमार पाण्डेय थाना शादियाबाद ।