पवन एक्सप्रेस में लावारिस ट्रॉली बैग से 48 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक रेलवे लक्ष्मी निवास मिश्र के कुशल निर्देशन में रेलवे परिसर, ट्रेनों में अपराध नियंत्रण, अपराधियों की गिरफ्तारी एवं अवैध शराब तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत जीआरपी थाना गाजीपुर सिटी को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।पुलिस उपाधीक्षक रेलवे बलिया सविरत्न गौतम के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष जीआरपी गाजीपुर सिटी के नेतृत्व में जीआरपी गाजीपुर सिटी एवं जीआरपी चौकी औड़िहार (थाना जीआरपी मऊ) की संयुक्त टीम द्वारा शुक्रवार को पवन एक्सप्रेस (11061) में गाजीपुर सिटी से छपरा के मध्य चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान ट्रेन जब रेलवे स्टेशन करीमुद्दीनपुर से आगे बढ़ी, तो कोच संख्या B-2 के शौचालय में एक भूरे रंग का लावारिस ट्रॉली बैग मिला।बैग के संबंध में यात्रियों से पूछताछ की गई, परंतु कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी। तत्पश्चात बैग की तलाशी लेने पर उसमें अंग्रेजी शराब ऑफिसर च्वाइस की 48 बोतलें (प्रत्येक 180 मिली) बरामद हुईं। बरामद शराब की कुल मात्रा 8 लीटर 640 मिली एवं अनुमानित कीमत ₹5,760 बताई गई है।
प्रकरण में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
टीम में थाना जीआरपी गाजीपुर सिटी
उ0नि0 सच्चिदानन्द यादव,का0 सफीक अहमद,का0 शैलेन्द्र कुमार यादव,का0 अल्लाउद्दीन मंसूरी,टीम संख्या-02 : जीआरपी चौकी औड़िहार, थाना जीआरपी मऊ,उ0नि0 प्रभात चन्द्र पाठक (चौकी प्रभारी),हे0का0 संजय कुमार, का0 संजय कुमार थे।